- सरकारी स्कूलों में दाखिला हेतु स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली
छपरा (सारण)। आगामी 20 मार्च तक चलने वाले प्रवेशोत्सव अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी व जागरूकता रैली निकाली गई। इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर की प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गई। बच्चों ने ‘प्रवेशोत्सव’ के स्लोगन “खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में।” के गगनभेदी नारे लगाए गए। अभियान में शिक्षक दिग्विजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, अनीता पांंडेय, विभा कुमारी, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, अमित कुमार सहित रामाधार सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षक शामिल रहे। इसी क्रम में रसूलपुर, हंसराजपुर, नवादा, नचाप, भजौना, महम्मदपुर, पचरुखिया, आमडाढ़ी, परसागढ, रीठ, हुस्सेपुर, नवतन, भरहोपुर, माने, हरपुर, खानपुर, सरयूपार, एकसार, लाकठ छपरा, देवपुरा आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रभातफेरी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अभियान की सफलता में इनकी भी सहभागिता :
इस विशेष नामांकन अभियान को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के अलावा समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग भी सहभागी बनाए गए हैं। अभियान के दौरान सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, टोला सेवकों, शिक्षा सेवी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, जीविका दीदियों सहित कला जत्था के लोक कलाकारों को शामिल किया गया है।
स्कूलों में शिक्षा समिति की बैठक आज:
एकमा बीडीओ डॉ. कुन्दन व बीईओ रागिनी कुमारी ने बताया कि मंगलवार को सभी सरकारी स्कूलों में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रवेशोत्सव के तहत विशेष नामांकन अभियान के लिए वातावरण का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद 10 मार्च से नामांकन कार्य का शुभारंभ होगा, जो 20 मार्च तक जारी रहेगा।



More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन