संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र में चल रहे क्रिकेट लीग मैच में हरपुर कराह की टीम ने अमनौर को हराया। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए नेक्सटड्वैल द्वारा एक सार्थक प्रयास किया जा रहा है। नेक्सटडवैल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ना सिर्फ पर्यटन उद्योग को प्रगति देगा बल्कि रोजगार के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को स्वावलंबन और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बनियापुर के हरपुर कराह में एक क्रिकेट क्लब को भी गोद लिया गया है जिसके माध्यम से क्रिकेट व अन्य खेलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों से सम्मानित किया जाएगा। नेक्सटडवेल के बिहार रिप्रेजेंटेटिव प्रणव कुमार ने बताया कि खेलकूद से बच्चो का मानसिक विकास तो होता ही है उनका आत्मनिर्भर बनने का मार्ग भी प्रशस्त होता है साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। सारण जिले के बनियापुर प्रखंड के करा गांव में बने साबुजा देवी खेल मैदान पर खेले जा रहे निकुंभ कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन के मुकाबले में अमनौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ कराह को 114 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए कराह कि टीम ने निर्धारित 20 ओवर से पहले ही 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। मैच में कराह टीम के कप्तान राहुल सिंह ने अर्द्धशतक बनाया और मैच को जीतने में अहम योगदान दिया। इस दौरान मंच पर नेक्सट्वैल के प्रणव कुमार, पिंटू सिंह, मुरारी सिंह, चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह समेत कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन