राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। प्रखण्ड के संढवारा बाजार स्थित भगवान शिव के मंदिर के प्रांगण में जन कल्याण हेतु सार्बजनिक 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम का शुरुआत किया गया। बिद्वान पंडित बीरेंद्र तिवारी बिजेंद्र तिवारी तथा अंकित तिवारी के मंत्रोच्चारण से बाताबरण भक्तिमय हो गया। यजमान के रूप में संतोष प्रसाद तथा उनकी पत्नी मुनी देवी ने यज्ञ का संकल्प लिया । इसके पूर्ब 252 कन्या तथा महिलाओं ने हाथों में कलश लेकर गांव के हीं तालाब से जल भरी कर गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुचे।जहा उसी जल से यज्ञ का श्रीगणेश किया गया। जलभरी के लिए महिलाओं के अलावा पुरुषों ने भी एक जुलुश के रूप में गाजे बाजे के साथ जलभरी की। जुलूस का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि अरबिंद चौरसिया पैक्स अध्यक्ष राजेश राय,बिश्वनाथ राय,विजय राय, नीरज तिवारी, सूरज श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, झूलन कुशवाहा, मोती कुशवाहा, अजय पटेल,गुंजन श्रीवास्तव, जगलाल पंडित,धनन्जय साह, संजय कुशवाहा, गुरुदेव राय, शिव जी महतो,बिनोद राय, अखलेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, सिधु कुशवाहा, अभिषेक पटेल टिकुलाआदि ने किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन