दरभंगा। बिहार रेडियोग्राफर एशोसिएशन, दरभंगा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने अपनी मांगों को लेकर बिहार के अस्पतालों में रिक्त एवं सृजित 803 एक्सरे टेकनिशियन पदों पर शीघ्र नियमित नियुक्ति करने को लेकर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री,मुख्य सचिव,बिहार सरकार के प्रशासन विभाग,अपर मुख्य सचिव,गृह विभाग,बिहार सरकार को पत्र लिखा गया है। सभी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा के बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत अस्पतालों में एक्सरे टेकनिशियन का 803 पद सृजित एवं रिक्त पड़ा हुआ है। जिसके कारण मरीजों को एक्सरे जॉच की सुविधा नहीं मिल पा रही है । विदित हो कि सरकार के द्वारा नि : शुल्क रेडियोलॉजिकल एवं पैथोलॉजिकल सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्वता जाहिर किया हैं। चालू सत्र के दौरान बिहार विधान सभा में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा घोषणा की गयी है। जिसमे 803 एक्सरे टेकनिशियनों के पदों पर शीध्र नियुक्ति करने संबंधी अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग , बिहार सरकार , पटना को भेजी गयी है। समाचार – पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है के जनहित को ध्यान में रखते अविलम्ब रिक्त एवं सृजित 803 एक्सरे टेकनिशियन के पदों पर नियमित नियमीत को लेकर जल्द विज्ञापन निकालने का आग्रह किया गया है।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
हथियार के बल पर पके हुए मक्के खेत से जबरदस्ती काट कर ले जा रहा था मना करने दी जान से मारने की धमकी