नई दिल्ली, (एजेंसी)। आज के समय में क्रेडिट कार्ड आम बात हो गई है। बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ी संख्या में क्रेडिट कार्ड दिए जा रहे हैं। क्रेडिट कार्ड एक तरह का पर्सनल लोन है। जिसका उपयोग आप सामान खरीदारी से लेकर बिल के भुगतान तक कर सकते हैं। कई बार आॅनलाइन खरीदारी करने पर क्रेडिट कार्ड पर छूट भी रहती है। लेकिन क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान दोनों हैं।
क्रेडिट कार्ड का फायदा:
1- आप एकाउंट में उपल्ब्ध बैलेंस से ज्यादा की खरीदारी कर क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। जिसे आप बाद में बैंक को लौटा सकते हैं।
2- क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको रिवार्ड प्वाइंट मिलता है।
3- क्रेडिट कार्ड पर आपको कंप्लीमेंट्री सर्विस भी उपलब्ध कराता है। एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस आदि।
4- अगर आप क्रेडिट कार्ड से लिए गए पैसे का समय से भुगतान कर दे रहे हैं तो आप सिविल प्वाइंट बेहतर होता जाता है। जिससे आपको भविष्य में लोन आदि में फायदे आसानी से मिल सकते हैं। मार्च से जून तक हो सकती है बड़ी संख्या में हायरिंग
क्रेडिट कार्ड का नुकसान:
1- जरूरत से ज्यादा की खरीदारी हम करने लगते हैं।
2- समय से भुगतान न करने पर आपका क्रेडिट स्कोर माइनस में जा सकता है।
3- क्रेडिट कार्ड का एक वार्षिक खर्च आता है।
4- पेमेंट की देरी पर लेट फीस भी देनी पड़ती है।
क्या है एक्सपर्ट की राय:
मनी टैब के को फाउंडर अनुज कहते हैं, ‘क्रेडिट कार्ड को अगर सही तरीके से उपयोग किया जाए तो शॉपिंग करते वक्त इसका फायदा उठाया जा सकता है। लेकिन अगर आप समय से बैंक को पैसा नहीं लौटाते हैं तो इससे भारी नुकसान भी हो सकता है। इन सबके अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड में धोखाधड़ी का खतरा बना रहता है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली