- बालक एवं बालिका टीम यदि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करती है तो उस टीम को 12 हजार मिलेगें नगद राशि: संघ उपाध्यक्ष
- राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में अनुशासन एवं खेल भावना के स्तर को ऊंचा करने के लिए जिले का नाम करें रौशन करने के लिए अपना अथक प्रयास करें: डॉ हरेंद्र सिंह
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 47 वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन बक्सर जिले के रघुनाथपुर में 12 एवं 13 मार्च को आयोजित है। जिसके लिए सारण जिला की बालक एवं बालिका टीम को छपरा शहर के इंपीरियल पब्लिक स्कूल से संघ के संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, भाजपा नेता मनोज सिंह, संरक्षक जीनत जरीन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, सूरज कुमार, पॉल स्माइल, शहजाद आलम एवं प्राचार्य नीरज कुमार के द्वारा रवाना किया गया। संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में अनुशासन एवं खेल भावना से खेल के स्तर को ऊंचा करने के लिए एवं जिले का नाम रौशन करने के लिए अपना अथक प्रयास करें एवं आपके सभी जरूरतों को संगठन पूरा करने की कोशिश करेगा। भाजपा नेता मनोज सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि सारण जिला के टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को जो भी जरूरत होगी उनकी जरूरतों को पूर्ण करने के लिए मैं अपने स्तर से हर संभव प्रयास करूंगा, वहीं संघ के उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहां की यदि बालक एवं बालिका टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करेगी तो उस टीम को 12 हजार की नगद राशि देकर मैं सम्मानित करूंगा, जिसका सभी खिलाड़ियो एवं कोच मैनेजर के द्वारा तालियों के साथ स्वागत किया गया। टीम के कोच मोहित कुमार सिंह एवं सौरव कुमार सिंह ने बताया कि इस बार सारण जिला की टीम प्रथम स्थान प्राप्त करके आएगी इसका हमें पूर्ण भरोसा है।
टीम इस प्रकार है-
बालक वर्ग में राजकुमार सिंह, बिट्टू कुमार, योगेश कुमार, नितेश कुमार, धीरज गुप्ता, दीपक कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार , सूरज कुमार, वीरू कुमार, अमन कुमार, एवं सुमित कुमार।
बालिका टीम इस प्रकार है-
अंजली कुमारी, मीशा कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, बुची कुमारी, सोनी कुमारी, रिंकू कुमारी, काजल कुमारी, शिल्पी कुमारी, खुशी कुमारी, सोनाली कुमारी एवं कविता कुमारी, निर्णायक के तौर पर इस प्रतियोगिता में सारण जिले से विकास कुमार राय एवं ऋषिकेश कश्यप अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा