अखिलेश्वर पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर पिछले 10 दिनों से चल रही पं शिव बालक तिवारी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल छपरा की टीम ने जीत लिया। रोमांचक फाईनल मैच में उसने इसुआपुर की टीम को 47 रनों से पराजित कर दिया। टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए छपरा की टीम ने 16 ओवरों में 6 विकेटो के नुकसान पर 271 रन बनाए। जिसमे सरफराज ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन ठोक डाले। जवाब में खेलने उतरी इसुआपुर की टीम 16 ओवरों में छह विकेट पर 224 रन ही बना सकी। इसुआपुर की ओर से विकास भारती ने 35 गेंदों पर 77 रन बनाए। विजेता तथा उपविजेता टीमों को पंडित शिवबालक तिवारी के पुत्र पं अवधेश तिवारी ने ट्रॉफी प्रदान किया। विजेता टीम को ₹21000 तथा उपविजेता टीम को ₹11000 दिए गए। मैन आफ दी मैच छपरा के वरूण को दिया गया। मैच में अंपायरिंग अमृतेश तिवारी तथा अभिषेक तिवारी ने किया। टूर्नामेंट का आयोजन ए पी एस मॉल जलालपुर के संचालक पूर्वसैनिक पुष्पेंद्र तिवारी तथा अखिलेंद्र तिवारी ने किया। मौके पर महाराजगंज के कांग्रेस विधायक विजयशंकर दूबे व मांझी विधायक डा सत्येन्द्र यादव भी उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण