दुकान का ताला तोड़कर लाखों के समान की चोरी
मांझी(सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार स्थित एक किराना कम्- टेलकम दुकान का शटर तोड़ चोरों ने रविवार की रात करीब हजारों रुपए मूल्य की समाप्ति चोरी कर ली। इसकी जानकारी दुकानदार को सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब दुकान संचालक धीरज कुमार मिश्रा अपनी दुकान खोलने पहुंचा। दुकान खोलते ही भीतर के बिखरे सामान देख कर उसके होश उड़ गए। दुकानदार के शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीण पहुंचे तथा घटना की जानकारी दाउदपुर थाना पुलिस को दिया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना कि सूचना दिए जाने के पांच घण्टे बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के इस रवैये से ग्रामीण नाराज होकर विरोध में मांझी एकमा पथ पर धरने पर बैठ गए। लोगों की मांग थी कि पुलिस श्वान दस्ता बुलाए और चोरी कि घटना का गम्भीरतापूर्वक अनुसंधान कराए। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के आग्रह पर भी दुकान नहीं खुलवाया जा सका। मौके पर पहुंचे थाना के जमादार बली लोहरा ने ग्रामीणों से दुकान खोलने का आग्रह किया। नाराज लोगो का कहना था कि विगत वर्ष से लेकर आज तक कई दुकानों में चोरी कि घटना घट चुकी हैं लेकिन किसी भी घटना का पुलिस द्वारा सकारात्मक कारवाई नही की गई जिससे आए दिन चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। लोग ग्रामीण इलाके में अपनी रोजी रोटी के लिए छोटा दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है चोरों द्वारा क्षति कैसे बर्दास्त होगी। दुकानदार धीरज ने बताया कि कि चोरों ने शटर तोड़ कर दुकान के भीतर रखा गल्ला निकालकर दुकान से करीब 800 मीटर दूर माने शीतलपुर सड़क के किनारे खोल कर 46 हजार नगदी व आवश्यक कागजात की चोरी कर ली। दुकान खुलने के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी कि दुकान कितने की चोरी हुई है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति में चोरी कि घटना का जायजा लिया जा रहा है। अब तक पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत नहीं मिली है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा