राष्ट्रनायक न्यूज।
दरभंगा (बिहार)। जिलाध्यक्ष कन्हाई दास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चर्चा हुई बार-बार आग्रह के बावजूद नगर निगम प्रशासन के द्वारा टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक नहीं बुलाने सहित बिना वेंडिंग जोन अधिनियम व बिना वैकल्पिक व्यवस्था का पालन किए बिना ही कार्यवाही करने, फुटपाथ विक्रेताओं को तंग तबाह करने की कार्रवाई की निंदा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया के 19 मार्च को नगर आयुक्त , दरभंगा नगर निगम के साथ संघ के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा वार्ता करने एवं वार्ता नकारात्मक व विफल होने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जानकारी देते हुए संघ के प्रधान जिला महासचिव महानगर अध्यक्ष ,कारी गामी यह बताया कि बैठक के माध्यम से नगर प्रबंधक से टीवीसी की बैठक की जानकारी के बाद सूचना दी गई। जिसमे 23 मार्च को सीवीसी की बैठक होने की जानकारी मिली है। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के मुख्य संरक्षक आर के दत्ता , महानगर अध्यक्ष , कारी गामी, मो सुल्तान, मो मुन्ना खान, महेश साह, शंकर सहनी, नीलम देवी , सोमनी देवी, मो आरजू सहित अन्य संघ के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
हथियार के बल पर पके हुए मक्के खेत से जबरदस्ती काट कर ले जा रहा था मना करने दी जान से मारने की धमकी