राष्ट्रनायक न्यूज।
दरभंगा (बिहार)। 22 मार्च 2021 बिहार दिवस को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिलाधिकारी प्रकोष्ठ में बैठक की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अध्ययनरत बच्चों एवं जीविका दीदियों को जारी संदेश का वितरण शत-प्रतिशत करा लिया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि बिहार दिवस (22 मार्च2021) के अवसर पर इस संदेश का सामूहिक पाठन किया जाए। 22 मार्च 2021 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 11:00 बजे से लोगों को आॅनलाइन संबोधित किया जाएगा। इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) को तैयारी कर लेने का निर्देश दिए गए। समाहरणालय में अंबेडकर भवन में आॅनलाइन कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। इस वर्ष का विषय जल- जीवन- हरियाली को रखा गया है। इस बैठक में उप निदेशक जन सम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा टोनी कुमारी, जीविका के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
हथियार के बल पर पके हुए मक्के खेत से जबरदस्ती काट कर ले जा रहा था मना करने दी जान से मारने की धमकी