राष्ट्रनायक न्यूज।
सहरसा (बिहार)। रक्त काली चौसठ योगिनी मंदिर से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से अनशन प्रारंभ किया गया जो गुरूवार को चौथे दिन भी जारी रहा।स्टेडियम के बाहर निर्धारित धरनास्थल पर अनशनकारियो में मुख्य पुजारी सहित शशिनाथ झा, भगवान मिश्र, अनिल कुमार, अरविंद यादव, विजय कुमार, रविंद्र नाथ झा ने आठ सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा है ।जिसकी लिखित जानकारी जिलाधिकारी सहित सदर एसडीओ को दिया गया है। उन्होंने दिये आवेदन में कहा कि वर्तमान मंदिर कमेटी को भंग करने, कमेटी के आय-व्यय का पारदर्शी प्रदर्शन कराने, मंदिर को दान में मिली जमीन की पैमाइश कराकर घेराबंदी कराने, मंदिर के निकट बने शौचालय आम नागरिकों के लिए सुलभ करने, मंदिर से प्राप्त होने वाली संचित राशि का खर्च मंदिर क्षेत्र से बाहर नहीं करने, मंदिर प्रांगण के निकट दुकानों का किराया बढ़ाए जाने को वापस लेने, सहित बंद पडे संग्रहालय को आम नागरिकों के लिए खोलने सहित झील के सौंदर्यीकरण एवं मत्स्यगंधा में बने सभी प्रतिमा का मरम्मत किए जाने की मांग को लेकर अनशन किया जा रहा है।अनशनकारियो ने कहा कि मंदिर न्यास में व्याप्त गडबडी जब तक दूर नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा ।ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के द्वारा अनशनकारियो की सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ।वहीं अनशनकारियो की बिगड़ती तबियत की देखभाल के लिए कोई डाक्टर की तैनाती अब तक नहीं किये जाने से आक्रोशित है ।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन