राष्ट्रनायक न्यूज।
सहरसा (बिहार)। राज्य इकाई के निर्देश पर जिला इकाई के सभी कार्यपालक सहायक चौथे दिन गुरुवार को भी हडताल पर डटे रहे।डीएम द्वारा कार्य पर लौटने संबंधी निर्देश के बाबजूद भी सहायक संघ के निर्देश पर हडताल जारी रखा। कार्यपालक सहायक स्टेडियम प्रांगण के बाहरी भाग स्थित धरना स्थल पर डटे रहे।इस दौरान राजद के महिषी प्रत्याशी रहे गौतम कृण ने भी धरना स्थल पहुंच अपना नैतिक समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायकों की सभी मांग जायज है। सरकार को अविलंब इनकी सभी मांगों को मान हडताल समाप्त कराने की पहल करनी चाहिए।कार्यपालक सहायकों के हडताल पर रहने से आम लोगों को बडी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। उनके सभी आठ मांग जायज हैं। संघ उनका पूरा समर्थन करती है। जिला सचिव संजीव कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि विगत 10 वर्षों से सभी सरकारी विभागों में कार्यों का सफलतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से कार्यपालक सहायक कार्य का संपादन करते आ रहे हैं।जिससे राज्य सरकार को देश का पहला डिजिटल स्टेट होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके बावजूद भी सरकार उन्हें आउटसोर्सिंग एजेंसी के हाथों में सौंप रही है। यह व्यवस्था कार्यपालक सहायकों को कहीं से भी मंजूर नहीं है। वे सभी इस निर्णय का भर्त्सना करते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक अपने मांगें को लेकर डटे हैं।जबकि सरकार द्वारा उनके हडताल को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दबाब बनाया जा रहा है। संघ इस दबाब के आगे नहीं झुकेगा एवं सभी साथी संगठित होकर अपने हक की लडाई लडने के लिए तैयर हैं। उन्होंने कहा कि जबतक सम्मान पूर्वक राज्य संघ से वार्ता नहीं होती है तबतक हडताल से वे सभी वापस नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय अनसुना कर रही है। बाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है। संघ उपाध्यक्ष संजीत कुमार झा ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से सभी प्रखंड, अंचल एवं विभिन्न कार्यालयों में कार्य बाधित हो गया है।आम जनों को जाति, आय, आवासीय एवं अन्य जन उपयोगी कार्य नहीं हो रहे हैं। धरना में उपाध्यक्ष संजीत कुमार झा, आयुष कुमार, सदस्य अरविन्द कुमार, आशिष कुमार खां, अमित कुमार झा, आयुष कुमार, विश्वजीत कश्यप, संयुक्त सचिव अजीत कुमार वर्मा, पिन्टु कुमार, भाष्कर कुमार, महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी रूबी कुमारी, संध्या कुमारी, मीनू कुमारी, सुधा कुमारी, रूपक कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार वर्मा, निरंजन कुमार, बिनीत कुमार, नवनियुक्त कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार, रोशन कुमार, फरहीन अंजुम, अंजू कुमारी, ज्योति कुमारी, रिमझिम कुमारी, रंजीत कुमार, रामनन्दन कुमार, मनीष कुमार सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक मौजूद थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन