नई दिल्ली, (एजेंसी)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भारत के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनकी तुलना वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स से की। रमीज ने कोहली को मॉडर्न विव रिचर्ड्स बताया। उन्होंने कहा कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी किस्मत वाले हैं, क्योंकि जिस समय ये बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर विराट कोहली थे। उन्होंने कहा कि किशन भाग्यशाली थे क्योंकि उनकी कोहली के साथ पार्टनरशिप हुई। उन्होंने कहा कि मोरे विचार में कोहली मॉडर्न विव रिचर्ड्स है और वो इस दौर के महान खिलाड़ी हैं।
ईशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 56 रनों की पारी खेली थी। जिस समय वो खेल रहे थे उस समय विराट कोहली दूसरे छोर में उनके साथ थे। इस मैच में विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलेते हुए 73 रन नॉटआउट बनाए थे। टीम इंडिया ने ये मैच जीता था। रमीज राजा ने कहा कि ईशान किशन में बहुत क्षमता है। वो कमाल की हिटिंग करते हैं। उनकी हाइट कम है लेकिन वो बेहतरीन तरीके से गेंद को आॅफ साइड और लेग साइड में खेलते हैं और छक्के लगाते हैं। अपने दिन में वो गेम चेंजर है और डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। गुरुवार को खेले गए चौथे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने भारत की तरफ से कमाल की पारी खेली। उन्होंने 31 गेंद में 57 रन बनाए। भारत ने ये मैच 8 विकेट से जीतने के साथ ही सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 20 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भी टीम में जगह मिली है।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन