संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। डीपीओ समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार रविवार को प्रवेशोत्सव अभियान के तहत प्रखंड के प्रायः सभी प्रारंभिक विद्यालय खुले रहे। इस दौरान उत्सवी माहौल में वर्ग 01-08 तक के छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया। मध्य विद्यालय रामधनाव,कन्या मध्य विद्यालय बनियापुर, मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदलाल टोला, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली मठिया, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली आदि विद्यालयों में नामांकन को लेकर छात्र और अभिभावक दोपहर बाद तक जुटे रहे। एचएम जलालुदीन, उदय कुमार सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, धनंजय पांडेय, मनोज प्रसाद, प्रदीप कुमार, मंजू कुमारी आदि ने बताया कि विद्यालय के मुख्यद्वार पर नामांकन से सम्बंधित श्लोगनो को अंकित कर तोरणद्वार लगाते हुए नामांकन का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 06-14 आयुवर्ग के बच्चों का उम्र के सापेक्ष विद्यालय में नामांकन करने को लेकर अभिभावकों को विद्यालय स्तर पर लगातार जागरूक किया जा रहा है। 08 से 25 मार्च तक विशेष नामांकन अभियान चलने की बात बताई गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा