पिपरहिया गांव में पूर्व से लगाये 63 केवीए के घरेलू विद्युत ट्रांसफार्मर से विभाग द्वारा कमर्शियल कनेक्शन करने पर ग्रामीणों का जमकर हंगामा
मांझी (सारण)- प्रखंड के जैतपुर पंचायत के अंतर्गत पिपरहिया गांव में पूर्व से लगाये 63 केवीए के घरेलू विद्युत ट्रांसफार्मर से विभाग द्वारा कमर्शियल कनेक्शन करने पर ग्रामीण भड़क गए और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग को कमर्शियल कनेक्शन देना है तो वे पहले दूसरा विद्युत ट्रांसफार्मर लगाये या ट्रांसफार्मर की आपूर्ति क्षमता बढ़ाए। उधर कर्मियों के साथ कनेक्शन के लिए पहुंचे दाउदपुर सर्किल के विभागीय जेई गौतम कुमार ने जब ग्रामीणों से कहा कि विभागीय कार्य में हस्तक्षेप नहीं करें अन्यथा मजबूरन मुझे एफआईआर कराना पड़ेगा। इस बात को सुन ग्रामीण एकजुट होकर काफी उग्र हो गए। जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस को घटना स्थल पर बुलाना पड़ा। पुलिस प्रशासन के सामने ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी और अलग से कमर्शियल ट्रांसफार्मर की मांग पर अड़े रहे। जिससे विभागीय कर्मियों को बैरंग लौटना पड़ा। वहीं इस संबध में विभागीय जेई ने बताया कि इस गांव में विभाग द्वारा 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर निर्गत हो गया है। लॉक डाउन की वजह से लगाने में थोड़ी समस्या है। उसी गांव के बांके लाला राय की चिमनी के लिए विभागीय निर्देश के बाद कर्मी मंगलवार की शाम थ्री फेज कनेक्सन करने गए थे। जिनके साथ कुछ ग्रामीणों ने मारपीट की है। ट्रान्सफार्मर जलने पर बदलने की जिम्मेवारी विभाग की है। वहीं ग्रामीणों का कहा है कि विभाग द्वारा केस में फंसाने की धमकी दी गई है। ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन दाउदपुर थाने में देकर पुलिस से उचित पहल की मांग की है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी