संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मध्य विद्यालय बनियापुर बालक सहित प्रखंड अंतर्गत तीन केंद्रों पर प्राथमिक, मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों का कैच अप कोर्स का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। प्रशिक्षण के उपरांत विद्यालयों में अगामी 05 अप्रैल से कैचअप कोर्स के तहत तैयार मॉड्यूल अनुसार छात्र/छात्राओं को पिछली कक्षा की पढ़ाई शुरु की जाएगी।इस दौरान शिक्षकों को एक दिवसीय गैर आवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण शिविर की मॉनिटरिंग बीईओ रामनाथ बैठा के द्वारा की जा रही है।मौके पर उपस्थित बीईओ ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021- 22 के प्रथम तीन महीने दूसरी कक्षा से 10 वीं कक्षा तक नामांकित छात्र-छात्राएं अपने पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित कैच- अप कोर्स द्वारा पढ़ेंगे।ताकि अगली कक्षा की पाठ्यक्रम को समझने-बुझने में उन्हें परेशानी न झेलनी पड़े। बीइओ ने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद व यूनिसेफ के सहयोग से शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई की क्षति की भरपाई के लिए तीन माह में 60 कार्य दिवसों का कैचअप कोर्स तैयार किया है। सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों को यह एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 27 मार्च तक संचालित किया जाएगा। कैच अप कोर्स के रूप में सभी कक्षाओं के लिए विषयवार सेतु सामग्री तैयार की गई है। जिसमें पाठ चयन, अधिगम संकेतक,सुझावात्मक प्रक्रिया व अधिगम प्रतिफल आदि बिंदुओं को शामिल किया गया है।बीआरपी सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के 1056 शिक्षकों को 50 की संख्या में समूह बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण केंद्र मध्य विद्यालय बनियापुर बालक में मौके पर बीईओ रामनाथ बैठा,बीआरपी सतेंद्र मिश्रा, डीडीओ जलालुदीन, सीआरसीसी आलोक कुमार, मास्टर ट्रेनर मनोज प्रसाद, जितेंद्र कुमार पंडित, अरबिंद कुमार, धनंजय कुमार पांडेय, शिक्षक नेता इंद्रजीत महतों, त्रिपुरारी सिंह सहित दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव