संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के सोहाई शाहपुर में मारूतिनन्दन महायज्ञ सह श्रीहनुमन्त महायज्ञ के लिए मंगलवार को ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत विद्वान ब्राह्मणों के नेतृत्व में यज्ञ समिति के सदस्यों ने गांव का परिक्रमा किया। परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। यज्ञ के आयोजन से ग्रामीण सहित आसपास के लोगो मे काफी खुशी है। कार्यक्रम के संबंध में यज्ञाचार्य पंडित परशुराम पांडेय ने बताया कि आज अगामी 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पांच दिवसीय महायज्ञ के लिए कलश स्थापना किया जाएगा। वहीं विद्वानो के निर्देश में बिधि बिधान से यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को परिक्रमा कर यज्ञ की जानकारी और धर्म के प्रति लोगो मे जागरूकता को लेकर सोहई, हरपुर छतवां आदि गांवों में भ्रमण किया गया। जहां भक्तों द्वारा जय श्रीराम के जयकारे लगाए। मौके पर विजय शंकर पांडेय, संतोष पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, आदित्य नारायन पांडेय, अरविंद सिंह, अभिमन्यु सिंह रघुवंशी, मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह सहित समस्त ग्रामीण शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा