नई दिल्ली, (एजेंसी)। अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे जल्दी निपटा लें, नहीं आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 27 मार्च से 4 अप्रैल तक सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में सिर्फ दो दिन ही काम होगा। ऐसे में अगर आप इन तारीखों के बीच बैंक जाते हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है।
अगले सप्ताह होली के कारण भी बैंक बंद रहेंगे, साथ ही वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण 31 मार्च और 1 अप्रैल को बैंक में सामान्य दिनों की तरह काम नहीं होंगे। इसके बाद 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे। फिर 3 अप्रैल को बैंक की सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू होगी। लेकिन अगले ही रविवार होने के कारण एक बार फिर बैंक बंद रहेंगे।
27 मार्च से 4 के बीच कब-कब खुलेंगे। 27 मार्च – अंतिम शनिवार छुट्टी। 28 मार्च- रविवार साप्ताहिक छुट्टी। 29 मार्च- होली की छुट्टी। 30 मार्च- पटना के ब्रांच में होली की छुट्टी, लेकिन अन्य जगह बैंक खुले रहेंगे। 31 मार्च- वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन सामान्य कार्य नहीं होंगे। 1 अप्रैल- वित्तीय वर्ष का पहला दिन सामान्य कार्य नहीं होंगे। 2 अप्रैल- गुड फ्राइडे छुट्टी। 3 अप्रैल – शनिवार बैंक खुलेंगे। 4 अप्रैल- रविवार साप्ताहिक छुट्टी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली