संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। त्योहारों के शुभ अवसर पर समाज में शांति और सद्भावना बनाए रखने हेतु बनियापुर थाने में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी व बुद्धिजीवियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के प्रभारी की मौजूदगी में होली और शबे बरात के शुभ अवसर पर शांति सद्भावना बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सारण डीएसपी एमपी सिंह ने सभी को होली की बधाई दी एवं क्षेत्र मे शांति बनाए रखने की हर संभव प्रशासन के तरफ से मदद की प्रतिबद्धता जाहिर की। वहीं नवनियुक्त बनियापुर थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने समाजविरोधी असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए आम जनता से सहयोग मांगा और अपना पर्सनल मोबाइल नंबर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को दिया। अगर कहीं भी किसी भी प्रकार का होली और शबे बरात के अवसर पर असामाजिक तत्व दिखाई दें तो उन्हें यथा शीघ्र सूचित करें। ताकि प्रशासन उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर सकें और शांति सद्भावना स्थापित किया जा सके। इस मौके पर उपस्थित दरोगा नसीम खान, अंचल पदाधिकारी स्वामीनाथ राम और प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने भी होली और शबे बरात के शुभ अवसर पर शांति बनाए रखने की क्षेत्र की जनता से अपील की और प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की आश्वासन दिया। शांति समिति की बैठक में भाग लेने वाले पंचायत के मुखिया नगेंद्र प्रसाद, आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष विक्रम चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र कुमार राम, राकेश राम, श्रवण कुमार महतो, मुखिया नीरज सिंह, बलिराम पांडेय, पंचायत समिति सदस्य श्री भगवान शर्मा, सरपंच मुन्ना साह, परशुराम राय आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा