संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। कहते हैं, इरादे बुलंद हो तो सफलता कदम चूमती है। प्रखण्ड के सीमा क्षेत्र पर स्थित कटसा में जितेश कुमार ने अभावग्रस्त होने के बाद भी सफलता अर्जित की है। जितेश को इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। सामान्य परिवार से जुड़े जितेश कुमार को सभी विषयों में डिस्टिंक्शन भी मिला है। प्राइवेट टीचर जितेंद्र प्रसाद और प्रभा देवी का पुत्र जितेश कुमार को इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 423 अंक मिले हैं। उसे भौतिकी में 96, हिंदी में 83 तथा गणित में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। जितेश की इस सफलता से परिवार में काफी खुशी है। वह उच्चत्तर विद्यालय गोड़ना का छात्र है। जितेश ने बताया कि कोरोना काल में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य स्थगित होने से काफी नुकसान हुआ है। बावजूद इसके उसने पूरे साल सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दिया। जितेश भविष्य में आईपीएस बन देश की सेवा करना चाहता है। इधर, अंजली कुमारी ने भी विज्ञान विषय में शानदार सफलता प्राप्त की है। कटसा निवासी व्यवसायी शैलेश कुमार गुप्ता और ज्ञान्ति देवी की पुत्री अंजली कुमारी ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। अंजली लोकमहाविद्यालय हाफीजपुर की नियमित छात्रा है। अंजली को कुल 359 अंक प्राप्त हुए हैं। हिंदी में उसे डिस्टिंक्शन मिला है। अंजली ने बताया कि कोरोना महामारी जैसे बिकट परिस्थिति में भी उसने नियमित अध्यन नहीं छोड़ा। उसने बताया कि आत्म विश्वास और सतत परिश्रम से कोई भी सफलता अर्जित किया जा सकता है।
अंजली कुमारी


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा