संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। सारण जिले के सरैया प्रखंड के देवरी पंचायत के भटोरा में चमर देवी मैया स्थान के प्रांगण में 24 घंटे अखंड अष्टयाम का शुभारंभ होने से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें पंचायत भर के सैकड़ों महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया। बटवाड़ा स्थित देवी अस्थान से निकली कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ डबरा नदी तक पहुंची वहां से कलर्स धारी महिलाओं एवं युवतियों ने जल भरी किया उसके बाद जयकारा लगाते हुए कलशयात्रा मंदिर के प्रांगण में पहुंचे जहां आचार्य मन पूजन तिवारी द्वारा पूरे विधि विधान के साथ अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। स्थानीय मुखिया रीना देवी एवं उनके पति पूर्व मुखिया प्रोफेसर धनंजय कुमार सिंह द्वारा आयोजित अखंड अष्टयाम के आयोजन से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया एवं हरे राम हरे कृष्ण के रूप में अखंड हरिनाम संकीर्तन मैं सब आगे होने के लिए पंचायत भर से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
कार्यक्रम के संबंध में देवरी पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि प्रोफेसर सिंह ने बताया की पंचायत वासियों के कल्याण के लिए 24 घंटे का अखंड हरि नाम संकीर्तन शुरू किया गया है एवं इसमें सम्मिलित होने के लिए देवरी पंचायत के समस्त श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रखंड स्तर के बहुत से गणमान्य लोगों को इस पुनीत आयोजन में सहभागी होने को आमंत्रित किया गया है। वही अखंड अष्टयाम के विषय में बताते हुए आचार्य मन पूजन तिवारी ने बताया के हरेराम हरेराम रामराम हरेहरे हरेकृष्ण हरेकृष्ण कृष्णकृष्ण हरेहरे इस 8 शब्दों के मंत्र में अद्भुत शक्ति है और 24 घंटे तक इसका लगातार जाप करने से मनुष्य का कल्याण होता है और मनवांछित इच्छाएं पूरी होती हैं वही इस हरि नाम संकीर्तन का श्रवण करने वाले भी पुण्य के भागी बनते हैं।
शुक्रवार को कलश यात्रा के बाद शुरू हुए अखंड अष्टयाम के मौके पर जयकुमार दुबे, सुदामा सिंह, भाग्यनारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, रघुनाथ राय, जयराम राय, श्रीप्रकाश राय, वरुण कुमार सिंह, आदित्य, उज्जवल, मुन्ना, सोनालाल राय, दीना राय, नागेंद्र राय, अनिल राम, अर्जुन मांझी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण