पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष का जो हंगामा देखने को मिला वो लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। सदन के अंदर पुलिस ने विधायकों को पीटा। इस मामले पर गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार माफी नहीं मांगेंगे तबतक उनकी पार्टी सदन का बहिष्कार करेगी।
नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम लड़ने वाले लोग हैं। हम नीतीश कुमार की तरह हाथ में चूड़ी पहनने वाले लोग नहीं हैं। नीतीश अपने राजनीतिक करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। बजट सत्र के दौरान उन्होंने बार-बार विपक्षियों को धमकाया और आग बबूला होते रहे। तेजस्वी यादव ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए अपना विरोध जताते हुए ट्वीट कर लिखा था, ‘मत झुको अनय पर भले व्योम फट जाए, दो बार नहीं यमराज कंठ धरता है, मरता है जो एक ही बार मरता है, तुम स्वयं मृत्यु के मुख पर चरण धरो रे, जीना हो तो मरने से नहीं डरो रे! वीरत्व छोड़ पर का मत चरण गहो रे, जो पड़े आन खुद ही सब आग सहो रे! -राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी।’
बता दें कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को सशस्त्र पुलिस बल विधेयक को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला था। विपक्ष ने इसका काफी विरोध किया। वहीं सदन में हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा विपक्ष के विधायकों को जबरन सदन से बाहर निकालने की तस्वीर सामने आई। इसपर बिहार सरकार की निंदा की गई थी।
विधानसभा की घटना के बाद से तेजस्वी नीतीश पर बहुत ज्यादा हमलावर हैं। इस दौरान उन्होंने भाषाई मयार्दा को लांघते हुए नीतीश को सी-ग्रेड पार्टी के सी-ग्रेड नेता तक कह दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री पर अफसरशाही चलाने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर तेजस्वी, तेज प्रताप सहित कई विपक्षी नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली