संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अंचल क्षेत्र के सतुआ बिनटोली में गत शुक्रवार को आगलगी की घटना में चार फुसनुमा और करकटनुमा घर जलकर मलवे में तब्दील हो गई थी। जबकि तीन घर आंशिक रूप से प्रभावित हुई थी। जिसके बाद अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुँच चार पूर्ण रूप से पीड़ित परिवारो को अग्नि सहाय योजना के तहत छह-छह हजार का चेक प्रदान किया। जबकि आंशिक रूप से प्रभावित लोगों को आगे प्रवधान के मुताबिक राशि उपलब्ध कराने की बात बताई गई। योजना का लाभ मिलने वालों में रमावती देवी, मीरा देवी, जयकिशोर बिन सहित चार लोग शामिल है। मौके पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह, पैक्स अध्यक्ष रजनीश यादव,तारकेश्वर पांडेय, प्रभात कुमार, विजय यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा