संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। माता काली भवानी की प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत मेंढूका में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में शामिल श्रद्धालु भक्त पूरी रात भक्ति रस में डूबे रहे।श्रद्धालु भजन की धुन पर जमकर थिरके। कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक राजू मिश्रा ने किया।भजन गायक मिश्रा ने लगभग एक घण्टे तक लोगों को अपने भजन गायकी से शमा बांधे रखा। फिर फ़िल्म अभिनेता व गायक आलम राज ने भी लोगो का जमकर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में भोजपुरी फ़िल्म कलाकार नरमुंडा स्वामी सहित कई नामचीन कलाकार मौजूद थे।मोर नृत्य की प्रस्तुति लोगो को खूब भाया। पूजा समिति के सदस्यों ने कलाकारों को सम्मानित भी किया। जानकारी हो कि ग्रामीणों के सहयोग से काली मां की मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। जिसके बाद बिधि बिधान से दो दिवसीय पूजा अर्चना कराई गई।इस दौरान मंदिर परिसर में अखण्ड अष्टयाम का भी आयोजन किया गया।जिसमे ग्रामीणों ने कलश यात्रा भी निकाला।जगरण कार्यक्रम का संयोजन विवेक कुमार ने किया।मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी