- अमनौर में पत्रकार सम्मान समारोह हुआ आयोजित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (प्रो. ए. के. सिंह सेंगर/अमित कुमार सिंह)। देश की आजादी के बाद से अब तक पत्रकारों को सिर्फ छला गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मौका दिया तो समाज के सजग प्रहरी पत्रकार व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए सदन से सड़क तक आवाज बुलंद करेंगे। यह बात अमनौर में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सारण स्थानीय निकाय एमएलसी पद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कही। अमनौर मुख्य बाजार स्थित शिवम मैरेज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पत्रकार कठोर परिश्रम से समाज को दिशा और उसे सींचने का काम करते हैं। बावजूद इसके सरकार कभी ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है।
इस मौके पर उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकारों से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। स्पष्ट रुप से कहा कि प्रतिनिधि चुने जाने के बाद वह अपने वार्षिक कोष की 15 प्रतिशत राशि पत्रकार कल्याण में खर्च करने करेंगे। इसके पूर्व आयोजक अमनौर पत्रकार टीम के कुलदीप महासेठ, अरुण सिंह, मनोज सिंह सेंगर, पंकज मिश्रा, निरज शर्मा, प्रभात सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और पुष्प माला से सम्नानित किया गया। इस दौरान सुधांशु रंजन ने कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों को अंगवस्त्र, कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र के साथ होली का रंग-गुलाल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से एबीपीएसएस के जिला संयोजक मनोकामना सिंह, अनुमंडल पत्रकार फोरम के अध्यक्ष दिनेश सिंह, संजीव शर्मा, अरुण कुमार जिला सचिव गुड्डु राय आदि के अलावा मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मशरक, भेल्दी, मकेर, परसा क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार शामिल हुए। स्वागत भाषण कुलदीप महासेठ व धन्यवाद ज्ञापन मनोकामना सिंह ने किया। वहीं मंच संचालन संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम हेतु शिवम मैरेज हाल के संचालक सुजित कुमार द्वारा की गयी बेहतर व्यवस्था की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा