पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक विधानसभा के पूर्व विधायक रहे डॉ हरेंद्र किशोर सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रखंड नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करतें हुए उन्हें याद किया। परिसीमन के पहले रहें मशरक विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह समाजसेवी चिकित्सक स्व. हरेंद्र सिंह की 3वीं पुण्यतिथि मुख्य पथ पर स्थित काग्रेस कार्यालय में समारोहपूर्वक मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने की। इस मौके पर केदारनाथ सिंह प्रदेश प्रतिनिधि और जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने उनके जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और बताया कि श्री सिंह ने जात-पात व धर्म-मजहब से उपर उठकर मशरक का स्वच्छ प्रतिनिधित्व दिया। क्षेत्र के सहज-सुलभ नेता के रूप में अपने को जन-जन में स्थापित किया, जिससे आज भी उनके विचार जीवित है। लोगों के बीच हमेशा याद रखें जाएंगे। मौके पर काग्रेस पूर्व प्रत्याशी राजन सिंह, चन्द्रकेतु नारायण सिंह,राजेन्द्र सिंह, ब्रह्मदेव दास, डॉ योगेन्द्र सिंह,विक्रमा तिवारी, पप्पू तिवारी,डॉ रविन्द्र सिंह, राधेश्याम राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा