नई दिल्ली, (एजेंसी)। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई। यह इस वर्ष की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1534 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लॉकडाउन लगाए जाने की अफवाह भी खूब फैल रही है। लेकिन तमाम आशंकाओं पर विराम लगाते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगने की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है।
रोजाना हो रहे हैं 85 से 90 हजार टेस्ट: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के मामले अभी थोड़े ज्यादा हुए हैं, इसको रोकने के हमने लिए टेस्टिंग बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। रोज 85,000-90,000 टेस्ट हो रहे हैं, ये देश की औसत टेस्टिंग से पांच गुने से ज्यादा है। अस्पतालों में बेड अभी पर्याप्त हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक