राष्ट्रनायक न्यूज।
दाउदपुर (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा -सिवान रेल खंड के बनवार ढाला के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के साधपुर छतर गांव निवासी स्व. शिवनाथ सिंह के तृतीय पुत्र सत्येन्द्र सिंह बताया गया है। दुर्घटना उस समय की बताई जाती है जब सत्येंद्र सिंह सोमवार की सुबह शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।जहां एक तरफ होली की खुशी गम में तब्दील हो गई। वही पत्नी पिंकी देवी, पुत्र आदित्य, बेटी मुस्कान, बुची, भाई का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सत्येन्द्र सिंह के दो पुत्री व एक पुत्र है। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। मालूम हो कि मृतक चार भाइयो में तीसरे नंबर है जो गांव पर ही रहते थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा