राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव एक मरीज मिलने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन अचानक हरकत में आ गया। मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को तत्काल होम कोरोन टाइन कर एहतियात बरतने का दिशा निर्देश दिया। तथा उसके ट्रैवलिंग हिस्ट्री की तहकीकात की। विभागीय टीम ने डुमरी गांव में शिविर लगाकर परिजन सहित मरीज के सम्पर्क में आये लगभग तीन दर्जन लोगों की जांच की। हालांकि उक्त जांच में एक को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। कोरोना मरीज मिलने के बाद आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। परिजनों ने बताया कि मरीज पांच दिनों पूर्व होली के मद्देनजर मुम्बई से अपने घर छुट्टी लेकर आया था। आने के साथ ही उसे सर्दी खांसी बुखार लगने लगा। दवा लेने के बाद भी राहत न मिलता देख मांझी पीएचसी में जांच कराने पहुंचा। जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसके कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट की जानकारी दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा