अखिलेश्वर पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनाक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव के पास छपरा मोहम्मदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर एक सड़क दुर्घटना मे एक 10 वर्षीया बालिका की मौत हो गयी। मृत बालिका की पहचान विष्णुपुरा गांव निवासी संतोष साह की 10 वर्षीय पुत्री नूतन कुमारी के रूप में की गई है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार जब नूतन अपने घर जाने के लिये सड़क पार कर रही थी कि तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। उधर इस घटना के बाद छपरा की तरफ जा रहे एक पिकअप चालक ने इसकी सूचना तुरन्त स्थानीय थाना को दी। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची जलालपुर पुलिस ने आनन फानन में उस बालिका को कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सक ने उक्त बालिका को मृत घोषित कर दिया। वही उक्त घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा