सिवान। दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती लाइन होटल के समीप बुधवार की शाम बोलेरो की धक्के से साइकिल सवार कपड़ा की फेरीवाले की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती लाइन के समीप सिवान से छपरा जा रही शराब से लदे बेलोरो तेज गति से बुधवार की शाम एक साइकिल सवार को धक्के मार दिया। जिससे फेरीवाले आलीम अली की मौत घटना स्थल पर हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के तिलौतपुर निवासी अफसर अली के पुत्र आलीम अली (25) हैं। जो सिवान के खुरमाबाद में रहकर गांवोंं में साइकिल से घुमकर कपड़ा बेचता था। बेलोरो की गति काफी तेज होने के चलते अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक में धक्का मार दिया। बताया गया है कि बोलेरो में शराब से भरा हुआ है। वहीं चालक फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने पंहुच कर शराब से लदे बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया। शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा