राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण अजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, सारण राजन कुमार गिरि ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भारत सरकार, स्वास्थ्य विभाग, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देश के आलोक में वैसे शिक्षक जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है, वे अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 8 बजे से उपस्थित होकर वैश्विक महामारी कोविड-19 का टीका जरूर लगवा लें। उन्होंने कहा है कि इस दौरान संबंधित शिक्षक अपना आधार कार्ड आदि अन्य कागजात अपने पास रखेंगे। साथ ही अपने आसपास के वैसे पुरूष एवं महिला जिनकी उम्र 45 वर्ष के ऊपर है, को भी टिका लगवाने हेतु अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक महामारी है। जिससे बचाव हेतु टीका लगवाना जरूरी ही नहीं नितांत आवश्यक है। डीपीओ समग्र शिक्षा श्री गिरि ने कहा कि सभी शिक्षकों से कोविड-19 से बचाव हेतु टीका लगवाने के लिए अनुरोध किया गया है। जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से भी इस कार्य का अनुश्रवण करेंगे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम