राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मढ़ौरा (सारण)। मिर्जापुर पंचायत के असोईयां नटटोली में बिजली के सर्ट सर्किट से अचानक आग लगने के वजह से तीन फुसनुमा घर जलकर राख हो गये जबकी एक घर मे सो रहे छः वर्षीय बच्चे की भी मौके पर झुलस कर मौत हो गयी । घटनास्थल पर पहुँचे दमकल के गाड़ियों ने आग पर काबु पाया ।घटना कि सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। हालांकि अपने कलेजे से अपने लाल के शव को लगाये चीखती रही माँ और उसे अलग करने की परिजनों की चेष्टा को देखने वालो का रूह काँप रहा था। बहरहाल घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि असोईयां नटटोली में गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे जिता नट के फुसनुमा घर में उनका 6 वर्षीय पुत्र लड्डु कुमार सोया था कि अचानक घर के ऊपर से जा रहे विधुत तार में सर्ट सर्किट हुआ और आग से गलकर तार फुसनुमा घर पर गिर गया जिससे घर मे आग लग गयी आग के लपटों से पास के गोहा नट व राजकुमार नट का फुसनुमा घर भी आग के चपेट में आ गया और तीनों घर जलकर राख हो गया घर में चौकी पर सो रहा छह वर्षीय लड्डू कुमार पुरी तरह आग से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी वहीं दोनों घरों में रखे बर्तन ,कपड़े ,फर्नीचर ,कागजात के अलावे राशन के समान जलकर राख हो गये । आग लगने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए प्रशासन को सुचना दिया । सुचना के अग्नीशमन सेवा दल मौके पर पहुँचा तब आग पर पुर्ण रूप से काबु पाया गया । जीता नट के दो पुत्रों में छोटा पुत्र था लड्डू ।इस ह्रदय विदारक घटना से पुरा माहौल गमगीन हो गया था जबकी मृतक बच्चे की माता गुड़ीया देवी का रो रो कर बुरा हाल था वह रोते हुए अचेत हो जा रही थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा