संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उस समय ग्रामीणों का निवाला छीन गया जब गेहूं की तैयार फसल पर 11 हजार वोल्ट का बिजली प्रवाहित तार टूट कर गिर गया तथा देखते ही देखते करीब आधा दर्जन से ज्यादा किसानों का गेहूं का तैयार फसल खेत में जलकर के नष्ट हो। गया मिली सूचना अनुसार निकटवर्ती बदलू टोला पंचायत के बंगरा गांव में करीब 10:00 बजे दिन में गुरुवार के दिन में एकाएक 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार टूट के किसानों के तैयार गेँहू फसल पर गिर गया जिसमें मुख्य रुप से किसान धर्मनाथ राय, लक्ष्मण महतो , राजबल्लभ महतो, मोहम्मद गुलाम दिन , मोहम्मद जलील , रामेश्वर साह, परमेश्वर महतो आदि के खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई तथा इन लोगों के सामने अब भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई। किसानों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटित हुई है। विभाग इसके ऊपर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते करीब लाखो रु की फसल जलकर राख हो गई।उन्होंने कहा कि हमलोग विद्युत विभाग के कर्मचारियों के पास फोन किए तो वे लोग लाइन काट कर खानापूर्ति कर लिए।वही अग्निशमन के पास फोन करने पर भी वे लोग नहीं आए। किसी तरह से ग्रामीणों ने ही आग पर काबू पाया तथा पानी एवं अन्य साधनों का इस्तेमाल करते हुए अन्य किसानों की फसलों को बचाने में सफल रहे।किसान।इरफान ने बताया कि अभी तक कोई पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि हमलोगों का सुध लेने नहीं आए ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा