लॉकडाउन छुट: मनरेगा के अंतर्गत सड़क के मिट्टीकरण का कार्य हुआ शुरू
पानापुर(सारण)। लॉकडाउन के दौरान विशेष छूट के मद्देनजर प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत में मनरेगा का कार्य प्रारंभ हुआ। खजूरी मनोज सिंह के घर के पास से धेनुकी बसहिया मुख्य मार्ग तक मिट्टीकरण योजना के शुभारंभ के पहले पंचायत के मुखिया अनिल कुमार ने सभी मजदूरों को मास्क एवं डिटॉल साबुन उपलब्ध कराया, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस कार्य मे वैसे मजदूरों को भी लगाया गया है जो दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करते थे एवं लॉकडाउन के कारण घर पर बेकार पड़े है । उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने के ऐसे इच्छुक सभी मजदूरों का बहुत जल्द जॉब कार्ड बनवाया जाएगा एवं मजदूरी का भुगतान भी शीघ्र कराया जाएगा । इस मौके पर पीआरएस सुरेश राय भी उपस्थित थे । आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर कार्य शुरू होने से काफी खुश दिखाई दे रहे थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा