राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

प्रसिद्ध गायिका व जिला आइकॉन पल्लवी जोशी ने किया लोगों से बढ़-चढ़ कर टीका लगाने की अपील

  • टीका है कोरोना से बचाव का कारगर हथियार, स्वस्थ होंगे हम तो होगा हमारा देश सुरक्षित
  • फिलहाल नहीं टला है कोरोना संक्रमण, बचाव संबंधी जरूरी उपायों पर अमल जरूरी: पल्लवी

राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।

अररिया (बिहार) अपनी  सुमधुर आवाज के दम पर गायिकी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी जिले की प्रसिद्ध युवा गायिका पल्लवी जोशी ने कोरोना संक्रमण के प्रति जिलावासियों को फिर से आगाह किया है| उन्होंने वीडिया जारी कर अपने संगीत के माध्यम से देशवासियों से जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है| ताकि कोरोना को मात दिया जा सके| उन्होंने लोगों से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये संचालित विशेष अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया है| गायिका पल्लवी जोशी ने लोगों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लगाने सहित नजदीकी व संपर्क के अन्य लोगों को भी इसके लिये प्रेरित करने की अपील की है|

गायिकी की दुनिया का चर्चित नाम है पल्लवी जोशी

अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड निवासी पल्लवी जोशी गायिकी की दुनिया का जाना पहचाना नाम है| पल्लवी की मानें तो बचपन से ही उन्हें गायिकी का शौक रहा है| इसलिये जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया से अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद पल्लवी ने संगीत के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने के लिये पटना यूनिर्विटी का रूख किया| जहां संगीत संकाय में पोस्ट ग्रेजुएट के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर उन्हें तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया| पल्लवी अपनी गायिकी के लिये एशियन एक्सीलेंस अवार्ड सहित अन्य कई महत्वपूर्ण अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं| राज्य के पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में वे लगातार शिरकत करती रही हैं|  वर्ष 2018 से लेकर अब तक अररिया में जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित स्वीप अभियान के तहत पल्लवी जोशी जिला आइकन  की भूमिका मजबूती से निभाती आ रही हैं| कोरोना संकट के शुरुआती दौर से ही पल्लवी  अपने संगीत के माध्यम से लोगों को संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूक करने का कार्य  कर रही हैं| उनके इन्हीं प्रयासों को लेकर बीते आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के हाथों सम्मानित भी किया जा चुका है|

लोगों को जागरूक करने के लिये किया नया वीडिया जारी

पूरे देश सहित जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए पल्लवी ने अपना नया वीडियो जारी किया है| इसमें वे अपने संगीत के माध्यम से लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करते नजर आती हैं| मेरे देश वालों सावधानी बरतो| कोरोना का संकट तो अभी भी टला नहीं| जान से बढ़ कर कुछ भी नहीं है| कोरोना किसी का भी मीत नहीं है, के बोल से सजे इस गीत में वे लोगों को कोरोना के प्रति आगाह करते हुए इससे बचाव संबंधी उपायों पर अमल करने के लिये प्रेरित करते नजर आती हैं|

संक्रमण के शुरूआती दौर से ही लोगों को कर रही हैं जागरूक

वैश्विक महामारी के शुरुआती दौर से ही पल्लवी ने लोगों को जागरूक करने के लिये अपने संगीत का सहारा लिया| उन्होंने खुद कई गीत लिखे  फिर उन्हें अपनी आवाज देकर विभिन्न सोशल साइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया| पल्लवी के गाये गीत बेहद चर्चित होने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए| बेवजह घर से बाहर निकलने की जरूरत क्या है| मौत से आंख मिलाने की जरूरत क्या है| जीत लेंगे हम कोरोना से जंग देशवासी अगर साथ हों- ऐसे न जाने कितने गीत उन्होंने इस दौर में गाये| जो बेहद चर्चित व अपने मकसद में कामयाब साबित हुए|

महामारी को करारी शिकस्त देने के लिये सामूहिक प्रयास जरूरी

संक्रमण से बचाव के लिये कोरोना टीका को महत्वपूर्ण बताते हुए पल्लवी  कहती हैं  फिलहाल कोरोना  टला नहीं है| लेकिन इसे लेकर लोगों की लापरवाही बनी हुई है| लोगों को इस महामारी की भयावहता को समझना होगा| इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा| सामूहिक प्रयास से ही हम इस वैश्विक महामारी को करारी शिकस्त दे सकते हैं| लिहाजा हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी| नियमित रूप से मास्क का उपयोग, आपसी मेल-जोल के वक्त शारीरिक दूरी का ध्यान रख कर व नियमित अंतराल पर अपने हाथों की सफाई व समय आने पर प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाकर हम अपनी जिम्मेदारी का सफल निवर्हन कर सकते हैं| अंत में वे कहती हैं ” हो मीत अगर खास तो भी फासला रखें, है वक्त की पुकार यही सिलसिला रखें|”.