राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भेड़िया नारायणपुर पश्चिम टोला स्थित मां भगवती स्थान परिसर में शुक्रवार को 24 घंटे का सार्वजनिक अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ। इसके पूर्व भव्य कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर नारायणपुर राम जानकी मठिया पर पहुंची जहां आचार्य सुकेश त्रिवेदी, राजेश मिश्रा और अभय मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी किया गया। आचार्य सुकेश त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रारंभ कलश यात्रा में 251 कलश धारी महिला व युवतियां शामिल हुई। कलश यात्रा में मुखिया तारकेश्वर राय, सुकेश त्रिवेदी, राहुल सिंह पैक्स अध्यक्ष, युवराज सिंह, राकेश रंजन, दिलीप गुप्ता, बालेश्वर पंडित, श्रीभगवान पंडित, दिनेश साह, सचिन, गौरीशंकर, मुरारी, विनोद, दिनेश, शत्रुघ्न समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए। वहीं मुख्य यजमान मयंक त्रिवेदी ने विधिवत पूजा अर्चना किया। सुकेश त्रिवेदी ने बताया कि 21 वर्ष पूर्व इस स्थान पर भादो मास के एकादसी के दिन मां भगवती का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था। इसी उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष मां भगवती स्थान परिसर में सार्वजनिक अष्टयाम होते आ रहा है। लेकिन 2020 में कोरोना के कारण भादो में अखण्ड अष्टयाम नहीं हो पाया था। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु डीजे व बैंड बाजे की धुन पर हाथी घोड़े के साथ चल रहे थे। 24 घंटे के अखंड अष्टयाम में क्षेत्र के दर्जनों कीर्तन मंडलिया राम नाम संकीर्तन गाने के लिए शामिल हुई। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। अष्टयाम प्रारम्भ होने के बाद पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा