सारण डीएम ने खाद्यान एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों को अविलंब निष्पादित करने को ले दिया निर्देश
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी को खाद्यान एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों के निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि खाद्यान एवं राशन कार्ड से शिकायतकर्ताओं के घर पर उनसे संपर्क समस्याओं को निष्पादित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के संबंधित वार्डों में ही प्रखंड स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों को कार्य में लगाकर कराना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि लाॅकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए ही किया गया है। इस स्थिति में कार्यालयों के समक्ष भीड़ नहीं लगने दें। विषेश परिस्थिति में अगर लाभुक कार्यालय पहुंच जायें तो वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराते हुए उनके समस्याओं का निराकरण कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि कार्यालयों एवं आवास के बाहर भीड़ संभवतः सुयोग्य लाभुकों के समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण ही लग रहा है। अधिकारी स्वयं रुचि लेकर समस्याओं को दूर करायें ताकि कार्यालय एवं आवासीय कार्यालय में अनावश्यक भीड़ न लग पाये।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी