सारण डीएम ने खाद्यान एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों को अविलंब निष्पादित करने को ले दिया निर्देश
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी को खाद्यान एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों के निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि खाद्यान एवं राशन कार्ड से शिकायतकर्ताओं के घर पर उनसे संपर्क समस्याओं को निष्पादित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के संबंधित वार्डों में ही प्रखंड स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों को कार्य में लगाकर कराना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि लाॅकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए ही किया गया है। इस स्थिति में कार्यालयों के समक्ष भीड़ नहीं लगने दें। विषेश परिस्थिति में अगर लाभुक कार्यालय पहुंच जायें तो वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराते हुए उनके समस्याओं का निराकरण कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि कार्यालयों एवं आवास के बाहर भीड़ संभवतः सुयोग्य लाभुकों के समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण ही लग रहा है। अधिकारी स्वयं रुचि लेकर समस्याओं को दूर करायें ताकि कार्यालय एवं आवासीय कार्यालय में अनावश्यक भीड़ न लग पाये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा