छपरा: नगरा में राशन कार्ड बनाने के नाम पर जीविका दीदी द्वारा ग्रामीणों से कर रही अवैध वसूली, बीडीओ बोले- अभी तक किसी ने नहीं की लिखित शिकायत
- नगरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मिल रही शिकायते
नगरा(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वार्डो में जीविका दीदी द्वारा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लगभग 50 -100 रुपये की अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार कोरोना लॉकडाउन में गांव लोगों तक आसानी से सहयोग पहुंचाने के लिए जीविका समूह के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान राशन कार्ड से वंचित लोगों का नाम इकट्ठा करने की जिम्मेवारी जीविका दीदियों को दी गई है। लेकिन जीविका दीदी द्वारा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पैसे वसूलने में लगी है। जिसका वीडियो वायरल होकर सामने आने लगा है। ताजा वायरल वीडियो प्रखंड के कोरेया पंचायत का बताया जा रहा है। जिसमें कोरेया पंचायत के लोगों ने आरोप लगाया है कि जीविका दीदी कार्ड बनाने के नाम पर सभी से 50-100 रुपया की वसूली कर रही हैं। वहीं इस सबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि विभिन्न पंचायतों से शिकायते मिल रही है कि जीविका दीदियों द्वारा राशन कार्ड बनाने के नाम पर लोगो से पैसे की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दिया है। अगर कोई लिखित आवेदन देकर शिकायत करता है तो जांच कर जीविका दीदियों पर कड़ी करवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा