कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए 17 पंचायतों में घरो के सदस्यों का हुआ सर्वे
पंकज कुमार सिंह।मशरक
मशरक(सारण)। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव को ले पल्स पोलियो की तर्ज पर मशरक प्रखंड क्षेत्र सभी 17 पंचायतों में घर-घर जाकर पांच दिनों से चल रहें अभियान में आंगनवाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता द्वारा सर्वे का पहला चरण काम पूरा हुआ । गुरुवार को पांचवें दिन भी प्रखंड क्षेत्र में गठित 64 टीमों द्वारा 24 सुपरवाईजर की देख रेख में सर्वे का काम पूरा किया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि मशरक प्रखंड क्षेत्र में कुल तीस हजार अस्सी घर का डोर टू डोर सर्वे किया गया है। सर्वे के पांचवें दिन टीम द्वारा घरों में कुल एक लाख बासठ हजार दो सौ नौ लोगों के नाम का सर्वे किया गया। जिसमें जांच टीम लोगों को सर्दी खांसी, बुखार के लक्षण होने पर 23 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग मशीन से जांच की गई। वहीं शुक्रवार को मशरक पूरब टोला में एक व्यक्ति को गोरखपुर से घर आने पर स्वास्थ्य जांच में संदिग्ध लक्षण को देखते हुए छपरा स्वास्थ्य टीम को सूचना दी गई। जिससे मौके पर जिले से पहुंची एम्बुलेस से छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। टीम द्वारा घरों में जाकर घर के मुखिया व अन्य सदस्यों का नाम, उम्र व फोन नंबर लिया गया है। इसके अलावे 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और एक से 23 मार्च के बीच राज्य के बाहर से आनेवाले लोगों की विशेष स्क्रिनिंग की गई। शुक्रवार से दूसरे चरण की शुरुआत की गई है। जिसमें जांच टीम घरों पर पहुंच फिर से घरों में रहने वाले के स्वास्थ्य की पूछताछ कर घरों पर मार्किंग नम्बर लगा रहे हैं। मौके पर डॉ एस के विधार्थी, संजय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, अरूण कुमार, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार, अनिल कुमार मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा