गेहूं काटने की मजदूरी मांगने पर दो दलित मजदूरों को मारपीट किया घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के घोघिया गांव में गुरुवार की देर शाम गेहूं काटने के बाद मजदूरी के पैसे मांगने गये दो दलित मजदूर को मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रामायण तिवारी के कहने पर घोघिया गांव निवासी नरेश मांझी के 18 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार और राजेश मांझी के उन्नीस वर्षीय पुत्र रवि मांझी गेहूं फसल काटने गये। दिन भर काम करने के बाद शाम में मजदूरी की राशि मांगने पर बेहरमी से दलित मजदूरों को मारपीट किया गया है। दोनों घायल युवकों को मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायल मजदूरों के परिजनों ने बताया कि गांव के ही रामनारायण तिवारी के गेहूं की फसल को काटने के बाद शाम में पैसे मांगने के विवाद में दोनों युवकों को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसको लेकर मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी