पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित बिहार राज्य खाद्ध निगम के गोदाम से सरकार द्वारा गरीबों को दिया जाने वाला निवाला में गड़बड़ी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है। रविवार को प्रखंड कार्यालय के सटे पीछे बाउंड्री के पास कालाबाजारी का 14 पैकेट चावल बरामद किया गया हैं वही थोड़ी ही दूरी पर ग्रामीणों द्वारा एक युवक को मोटरसाइकिल पर 3 बोड़ी चावल लादे पकड़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया। टोटल चावल 17 पैकेट हैं। पुलिस हिरासत में लिया गया युवक गोला रोड का बताया जा रहा है। हिरासत में लिए गए युवक के परिजनों ने बताया कि उसका उस चावल से कोई लेना-देना नहीं है चावल प्रखंड कार्यालय के पास हैं वही युवक वहां से दो किलोमीटर दूर मुन्नी मोड़ के पास हिरासत में लिया गया है।जो जैथर गांव से खरीद कर आ रहा था। मामले की सूचना पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने मौके पर पहुंच मामले का जांच-पड़ताल किए और बताया कि उन्हें एसडीओ मढ़ौरा ने जांच-पड़ताल के लिए भेजा है जाच के दौरान बोड़ी में चावल हैं।जो हाथ सिलाई हैं।वही ग्रामीणों द्वारा एक युवक को पुलिस के सुपुर्द किया गया है बोड़े में बंद चावल को जप्त कर जिम्मेनामा पर जनवितरण प्रणाली दुकानदार मोहन ओझा को दे दिया गया।मामले में सूत्रों ने बताया कि गोदाम से अवैध चावल निकाल कर बेचा जा रहा था कि ग्रामीणों ने हो हंगामा करना शुरू कर दिया और एक युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। वही बोड़े में सील चावल पर बिहार राज्य खाद्ध निगम का टैग लगा हुआ है।वही रविवार को बंद गोदाम को खोलकर अवैध चावल निकालकर चोरी से कालाबाजारी करना बड़ा मामला है। वही मामले में गोदाम मैनेजर से जानकारी ली गयी तो उन्होंने ज्यादा बताने से इंकार कर दिया पर उन्होंने कहा कि 3 अप्रैल को जिला से गोदाम जांच टीम आयी थी उसी दौरान वह दूसरे गोदाम में चली गई थी उसी वक्त हो सकता है मजदूरों द्वारा चावल से भरी बोड़ी चोरी कर बाउंड्री के पीछे फेक दिया गया हो पर कुछ भी जांच-पड़ताल के बाद ही बताया जा सकता है। वही मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। वही पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा