छपरा: जलालपुर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने किया हमला
जलालपुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर नुंन नगर गाव में शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर गुरूवार को बीती संध्या धंदेबाजो ने ईंट, पत्थर ,लाठी ,कुदाल एव धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष के साथ-साथ पांच पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। वही पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए तीन हमलावरों को मौके से दबोच लिया। इस घटना में सभी घायल पुलिस कर्मी का ईलाज सामुदायिक अस्पताल केन्द्र में किया गया। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अंडा दुकान के आड़ में देशी शराब का खेल चल रहा है। पुलिस ने दुकान से पांच लिटर देशी शराब बरामद किया। जैसे ही पुलिस चली धंधेबाजों ने पीछे से हमला बोल दिया। इस बीच एक युवक ने थाना अध्यक्ष असदुल अंसारी पर कुदाल से हमला कर दिया। जिससे चोटिले हो गए। अवर निरीक्षक संजय कुमार, पुलिस बल के जवान सुबोध कुमार ठाकुर, गौरभ कुमार एवं शम्भू दुबे चोटिले हो गए। पुलिस ने मौके से रामपुर नूननगर गाव निवासी हमलावर धंदेबाज विजय कुमार महतो, राज कुमार कुशवाहा उर्फ राजू एवं बनियापुर थाना के खपरा निवासी राघो प्रसाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार के बयान पर तीन नामजद समेत दस बारह अज्ञात लोगों के विरूद्ध उत्पात अधिनियम एवं सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने एव पुलिस टीम पर हमला करने का एफआईआर दर्ज किया गया। तीनो हमलावरों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा