नई दिल्ली, (एजेंसी)। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से इस समय हर कोई परेशान है। हालांकि पिछ्ले पांच दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अब पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने का संकेत दिया है। बंगाल में पत्रकारों से बात करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, ‘पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में लगातार घट रही हैं और यह आगे भी घटेगी। मैंने पहले ही कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का फायदा सीधे लोगों तक पहुंचेगा।’ 31 मार्च को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई थी। देश में अब 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 809 रुपये हो गई है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली