- जिले के मुख्य चौक चौराहों एवं स्टेशन बस स्टैंड में के अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
- 45 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले योग्य व्यक्तियों को दिया जा रहा है टीका
- जिले में फिर से संक्रमण बढ़ने से दंडाधिकारी नियुक्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
किशनगंज (बिहार)। कोविड-19 संक्रमण को पूरी तरह जड़ से मिटाने, महामारी की बढ़ती रफ्तार पर रोकथाम एवं इससे लोगों को स्थाई निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कटिबद्ध और सजग है। इसके लिए नित्य नये-नये आवश्यक पहल व उपाय भी हो रहे हैं। ताकि हर हाल में इस संक्रमण की बढ़ते रफ्तार पर विराम लगे और लोगों की सुरक्षा में उठाए जा रहे कदम को गति मिल सके। जिले में संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार विवाह, श्राद्ध एवं अन्य पारिवारिक आयोजनों को छोड़ सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजनों पर आज से अप्रैल के अंत तक प्रतिबंध लगाये जाने के निदेश जारी किये गये हैं। श्राद्ध एवं विवाह के लिए अधिकतम 50 एवं 250 व्यक्तियों के भाग लेने की सीमा निर्धारित की गई है। वहीं सरकारी कार्यालयों में सामान्य आगुन्तकों के प्रवेश पर रोक रहेगी, जो अप्रैल के अंत तक जारी रहेगी। इन कार्यालयों के प्रधान स्वविवेक से कार्यालय का समय एवं कार्यालय में उपस्थिति निर्धारित कर सकते हैं। सार्वजनिक वाहनों में अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिवाहन की इजाजत दी गई है एवं इसके अनुपालन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया है।
चौक चौराहों,स्टेशन व बस स्टैंड में मास्क चेकिंग अभियान चला:
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निदेशानुसार जिले के मुख्य चौक चौराहों, स्टेशन, बस स्टैंड में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। कोरोना वायरस से बचाव के निमित सार्वजनिक परिवहन साधनों सहित निजी वाहन से यात्रा करते समय शत प्रतिशत मास्क का प्रयोग करने हेतु स्थानीय बस पड़ाव पर विशेष अभियान चलाकर लोगो को मास्क लगने हेतु जागरूक किया गया।कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्वयं और दूसरो को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का प्रयोग करने, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग हेतु सख्ती से जांच अभियान चलाया गया।साथ ही यात्रिओ से अपील की गई कि सतर्क रहें और फेस मास्क का हमेशा प्रयोग करें। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना जांच की जा रही है।
45 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले योग्य व्यक्तियों को दी जा रही वैक्सीन:
जिले के सभी 62 वैक्सीनेशन सेंटरों पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कटिबद्ध है। सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर 45 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले योग्य व्यक्तियों के साथ-साथ शिक्षकों, जीविका दीदियों, विद्यालय में नामांकित बच्चों के 45 वर्ष की उम्र करने वाले माता-पिता व अभिभावकों समेत अन्य सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इसके अलावा वैक्सीन की पहली डोज ले चुके व्यक्ति को दूसरी डोज भी दी जा रही है। वैक्सीनेशन अभियान की गति और तेज हो, इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर लोगों जागरूक भी किया जा रहा है।
जिले में कुल 25 कोरोना संक्रमित व्यक्ति तथा जिले में कुल 41945 को दिया गया कोरोना का टीका:
सिविल सर्जन श्री नंदन ने बताया जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना जांच नियमित रूप से की जा रही है। जिले में कुल 361950 लोगों की कोरोना जांच की गयी। जिसमें 4445 लोग पॉजिटिव पाए गये। इसमें 4404 लोग स्वस्थ हो चुके है तथा कुल 16 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। वर्तमान में कुल 25 कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिले में है।
वैक्सीनेशन के साथ सतर्कता भी जरूरी:
इस वैश्विक महामारी को पूरी तरह खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन के साथ सतर्कता भी जरूरी है। क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद इस संक्रमण की ताकत खत्म नहीं हो जाएगी। इसलिए, वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी एहतियात जारी रखें और खुद के साथ अपने पर पूरे परिवार व समाज को भी सुरक्षित रखें।
इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर:
- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
- बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
- अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।
- बासी और बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
- गर्म व ताजा खाना का सेवन करें।
- लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह