बिहार में कोरोना के 27 नए पॉजिटिव के साथ 197 हुई मरीजों की संख्या
बिहार में कोराेना वैश्विक महामारी के 27 नए केस सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है। बिहार के मुंगेर, बांका, बक्सर और नालंदा जिले से मरीजों का मामला सामने आया था, वहीं शाम को एक साथ 15 नए केस मुंगेर से सामने आए। जानकारी के अनुसार मुंगेर से आए 15 मामलों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। बिहार में मुंगेर अब तक कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है, जहां अब तक 52 मरीज मिले हैं। बिहार की बात करें तो मुंगेर में 1 दिन में 19 केस सामने आए हैं। मुंगेर में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए सभी महिला और पुरुष मरीज सदर बाजार के जमालपुर के रहने वाले हैं। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में पांच पुरुष हैं जबकि 10 महिलाएं हैं। खास बात यह है कि इस महामारी में 10 से लेकर 15 और 20 साल के बच्चों को भी अपनी चपेट में लिया है। मुंगेर में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए इन मरीजों में से अब तक किसी की ट्रैवल हिस्ट्री का पता नहीं लग सका है। बिहार में जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है वह स्थिति काफी भयावह होती दिख रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध