राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखंड के रायपुरा स्थित जेएम हाई स्कूल में मूलप्रमाण पत्र के लिए छात्र छात्राओं से रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिकायत की है।अंजलि कुमारी,निशा कुमारी, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, अनु कुमारी, सोनाली कुमारी, राकेश कुमार दास, विकास कुमार दास गुफरान अंसारी, समीम मिया, प्रमोद कुमार दास, जिशान अली, इश्तियाक अली अंसारी अलसलान अली विशाल कुमार चौधरी विकास कुमार चौधरी प्रिंस कुमार यादव सहित अन्य छात्रों ने आवेदन में लिखा कि विद्यालय से मैट्रिक पास किए हैं। इसलिए हम लोग अपना मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए विद्यालय का पिछले कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। प्रधानाध्यापक हम लोगों से मूल प्रमाण पत्र देने के लिए 50 रुपये प्रति छात्र की रिश्वत के रूप में मांग रहे हैं। नही देने पर मूलप्रमाण पत्र नहीं दे रहे हैं।हाईस्कूल के किरानी भी पैसा मांग कर परेशान कर रहे हैं।इस सम्बंध में पूछे जाने पर हेडमास्टर विजयेंद्र कुमार साह ने बताया कि सभी आरोप गलत हैं।बंगारी गांव के मुन्ना राय(जो मेरे साथ ही पढ़े है) द्वारा स्कूल से पास दूसरी छात्रा से कागजात मांगी जा रही थी। जिसे दूसरे व्यक्ति को देने इनकार करने पर शाजिसन फ़साने और सस्पेंड करने की लगातार धमकी दी जा रही है।जिसका ऑडियो भी हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा