पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की बेपरवाही से आमलोग काफी परेशान है। बुधवार को दोपहर बाद तीन काउंटर पर वैक्सिनेशन बन्द कर दो जीएनएम , एएनएम एवं अन्य कर्मी इधर उधर टहलने लगे । प्रथम तल पर चौथा काउंटर चल रहा था।अधिक उम्र के वृद्ध पुरुष , महिला को छत पर जाने में परेशानी से दर्जनों लोग वापस लौट गए । वही स्थानीय लोगो द्वारा अव्यवस्था को लेकर विरोध शुरू किया गया जिसपर अस्पताल प्रशासन ने ड्यूटी रोस्टर के अनुसार समीक्षा शुरू की जिसमे जीएनएम पूजा मणी कुमारी एवं एएनएम सीता अपने काउंटर से लापता थी । त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कोविड वैक्सिनेश में लापरवाही को लेकर दोनो का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण पृच्छा की । बताते चले कि वैक्सिनेशन को लेकर सभी 4 काउंटर पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहना है । प्रतिदिन एक हजार 20 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है किन्तु बुधवार को स्वस्थकर्मी के बेपरवाही से महज 293 लोगो का ही वैक्सिनेशन किया जा सका। जबकि 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन 800 से ऊपर अभी तक कुल 3902 लोगो को वैक्सीन दिया गया है । जबकि लक्ष्य के मुताबिक 7 अप्रैल तक 7 हजार से ऊपर लोगो को वैक्सीन देना है।
दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प
मशरक प्रखण्ड के पदमौल एवं बंगरा गाँव मे एक एक कोरोना पोजेटिव मिलने से अस्पताल से लेकर गांव तक हड़कम्प मचा हुआ है। पदमौल के मरीज ने तीन दिन पूर्व पीएचसी मशरक में वैक्सीन लिया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा