पटना में बैंककर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, सभी स्टाफ की होगी जांच
पटना। बिहार के पटना शहर के डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बैंक का करेंसी इंचार्ज होने बात कही जा रही है। कोरोना पॉजिटिव बैंक कर्मी पटेल नगर में रहता है। मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी जिस अपार्टमेंट में रहते थे, वहां के दर्जनों लोगों को फिलहाल क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। साथ ही शुक्रवार देर रात पूरे बैंक को भी सील कर दिया गया है। सेनेटाइजेशन के बाद ही बैंक खोलने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित कर्मचारी की फिलहाल जांच की जा रही है। ब्रांच के सभी कर्मचारियों को जांच के लिए ऑफिस बुलाया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा में लगभग 40 स्टाफ काम करते हैं, जिसमें एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध