प्रेमी के दीवानगी से मन भर गया तो प्रेमिका ने कुख्यात संग मिलकर की मर्डर, मृतक निकला विकास मित्र का पति
कैमूर/पटना। जी हां, ऐसी घटना केवल फिल्मों में ही देखने को मिलती है, लेकिन ये कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि एक सच्ची घटना है। एक प्रेमी की दीवानगी से मन भर गया तो प्रेमिका द्वारा अपने हीं प्रेमी को मौत की घाट उतार दिया गया है। घटना कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड की है। जहां प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाकर कुख्यात अपराधी से मिलकर हत्या कर दी है। जिसका खुलासा कैमूर पुलिस ने किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद आस-पास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना गत 17 अप्रैल को जिले के पहाड़ी इलाके के अधौरा प्रखंड स्थित धरती माई मंदिर के पास बरामद शव से जुड़ा हुआ है। मृतक की पहचान भगवानपुर प्रखंड के विकास मित्र के पति सत्येंद्र राम के रूप में हुई। घटनास्थल से मृत युवक के पर्स में आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। युवक की बाइक भी घटनास्थल से बरामद की गई थी। घटना के बाद जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को हत्या में इस्तेमाल पत्थर, मृतक का कपड़ा बरामद किया। साथ ही वारदात में शामिल सत्येंद्र की प्रेमिका, उसके पति और एक अन्य रिश्तेदार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रेमिका ने ऐसे रची प्रेमी के हत्या की साजिश
पुलिस द्वारा हत्या की जांच के दौरान गिरफ्तार प्रेमिका संध्या देवी ने कहा कि एक कुख्यात अपराधी तूफानी पासवान को हत्या करने के लिए बुलाया था। तूफानी पासवान ने सत्येंद्र राम को पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और प्रेमिका संध्या देवी ने अपने प्रेमी का हाथ और पैर पकड़ कर उसको मारने में मदद की थी। कुख्यात अपराधी तुफानी पासवान पर अपहरण, लूट और हत्या जैसे 31 संगीन मामले दर्ज हैं।
युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
एसपी दिलनवाज अहमद ने भगवानपुर के विकास मित्र किरण देवी के पति सत्येंद्र राम का गत 17 अप्रैल को पहाड़ी पर स्थित धरती माई के पास बरामद शव की हत्या का खुलासा किया है। हत्या की बावत पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच करते हुए पाया कि मृतक सत्येंद्र राम अपनी प्रेमिका संध्या देवी से मिलने जानकारी प्राप्त हुआ। जिस पर गहनता से जांच की गई, तो पता चला कि हत्या के दिन प्रेमिका ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए धरती माई के पास बुलायी थी। जहां उसकी पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने प्रेमिका, उसके पति एवं एक रिश्तेदार व हत्यारा कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार की। इसके बाद पुलिस द्वारा पुछताछ के क्रम में हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है।
हत्यारे पर कई संगीन मामले हैं दर्ज
एसपी ने बताया कि कुख्यात तूफानी पासवान पर सासाराम और कैमूर के थानों में 31 मुकदमा लूट, हत्या, डकैती जैसे दर्ज हैं. कैमूर के सटे यूपी के जिलों में भी उसके आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है।एसपी ने हत्या का कारण पति-पत्नी में सुलह के बाद प्रेमिका से बढ़ी दूरी को बताया है।
मृतक की पत्नी बोली: महिला ने प्रेमजाल में फंसाकर पति रूपये हड़प ली, पति ने पैसा देना बंद कर दिये तो हत्या कर दी
मृतक की पत्नी विकास मित्र किरण देवी का आरोप है इस महिला ने मेरे घर को बर्बाद कर दिया। मेरे पति पर अपना प्रेम जाल बिछाकर काफी पैसे हड़प लिये। जब मेरे पति ने पैसे देना और उससे मिलना बंद कर दिया तो अपने पति और एक अपराधी के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। किरण देवी ने बताया कि हत्या की वारदात वाले दिन वे घर से राशन लेने गए थे। शाम तक नहीं आए तो हमलोगों ने काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चला। जब पुलिस घर पहुंची तो पता चला कि सत्येंद्र की हत्या हो गई है। किरण देवी ने मांग की कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
आरोपी प्रेमिका ने कहा- शादी के बाद में प्रेमी मिलने आते, विरोध करने पर नहीं माने तो की हत्या
प्रेमिका संध्या देवी का कहना कि मेरी शादी के पहले से ही हम दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति से अलग रूम लेकर हम लोग भभुआ में किराये के मकान में रहते थे। जहां अक्सर वे आया करते थे, जिसका मैं कई बार विरोध करती थी। लेकिन वे नहीं माने तो अपने पति और एक गांव के दूर के रिश्तेदार को बुलाकर हत्या करा दी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल